स्पोर्ट्स डेस्क- आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला टूट ही गया चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में 20 रन से जीत दर्ज की चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 168 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 147 रन ही बना सकी।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 रन से जीता मैच
आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 168 रन का टारगेट सेट किया था, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार बल्लेबाजी आर्डर में बदलाव किया था सैम कुर्रन को पारी की शुरुआत करने के लिए फाफ डू प्लेसिस के साथ भेजा था तो वहीं शेन वॉटसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था सैम कुर्रन ने 21 गेंद में 31 रन की पारी भी खेली हालांकि संदीप शर्मा की एक गेंद को वह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए पारी में 3 चौके और 2 सिक्सर उड़ाए, फाफ डू प्लेसिस तो अपना खाता भी नहीं खोल सके एक गेंद ही खेल सके, शेन वाटसन ने 38 गेंद में 42 रन बनाए एक चौका लगाया 3 सिक्सर जड़े, रायडू ने भी 34 गेंद में 41 रन की पारी खेली 3 चौके लगाए 2 सिक्सर जड़ा, कप्तान धोनी भी अटैकिंग मोड में रहे 13 गेंद में 21 रन की पारी खेली दो चौके लगाए एक सिक्सर जड़ा, रवींद्र जडेजा ने तो कमाल ही कर दिया 10 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेल दी, पारी में 3 चौके लगाए, ब्रावो तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और क्लीन बोल्ड हो गए और इस तरह से 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए।
सनराइजर्स की गेंदबाजी
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो संदीप शर्मा, खलील अहमद, और टी नटराजन तीनों ही गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किया।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात करें तो डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके डेविड वॉर्नर जहां 9 रन बनाकर आउट हो गए तो वही जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर आउट हुए मनीष पांडे अनलकी साबित रहे और 4 रन पर रन आउट हो गये हालांकि केन विलियमसन ने एक छोर संभाल लिया था और मैच को रोमांचक मोड़ तक लेकर जाने में सफल भी रहे 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली लेकिन मैच को फिनिश नहीं कर सके पारी में 7 चौके लगाए, 18 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर भी 7 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए 8 गेंद में 14 रन की पारी खेली अपनी पारी में एक चौका और एक सिक्सर भी लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की सुपर गेंदबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने सुपर गेंदबाजी की, और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ब्रावो और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए तो वही रविंद्र जडेजा, शर्दुल ठाकुर, कुर्रन तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया और इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट टेबल में एक पोजीशन आगे बढ़ गई है आठ मैच में तीन जीत और पांच हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब छठवें पोजीशन पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी भी पांचवे नंबर पर बरकरार है, आठ मैच में तीन जीत और पांच हार इसके भी है लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई सुपरकिंग्स से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी भी आगे है।