Karnataka News: कर्नाटक हाईकोर्ट (High Court) ने BJP एमएलसी सीटी रवि (C. T. Ravi) को महिला मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में जमानत दे दी है. MLC रवि ने कांग्रेस की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर (Lakshmi Hebbalkar) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था. अब सीटी रवि ने कांग्रेस (Congress) और पुलिस (Police) पर जान से मारने साजिश रचने का आरोप लगाया है.
बता दे कि सीटी रवि पर विधान परिषद में कांग्रेस मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अरेस्ट के बाद सीटी रवि को बेलगावी जिला अदालत में पेश किया था, जहां पर उन्हें बेंगलुरु स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया. वहीं मामले में बीजेपी नेता के वकील चेतन ने बताया कि जैसे ही उन्हें गिरफ्तार किए जाने की जानकारी हुई तो वह उनसे मिलने के लिए खानपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें रवि से मिलने नहीं दिया गया.
इतना ही नहीं सीटी रवि ने पुलिस और कांग्रेस नेताओं पर उनको जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया. सीटी रवि की ओर से लिखित शिकायत भी दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है उसके लिए कांग्रेस और पुलिस की जिम्मेदारी होगी.
दिल्ली चुनाव में CM फेस को लेकर बीजेपी का बड़ा फैसला, एमपी-छत्तीसगढ़ वाला अपनाएगी फाॅर्मूला
कांग्रेस और पुलिस पर सीटी रवि ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में सीटी रवि ने कहा, “कांग्रेस के आरोप झूठे हैं. वीडियो और ऑडियो की पुष्टि होने के बाद ही मैं बोलूंगा. अभी कुछ नहीं बोलूंगा… मैं एक ऐसा नहीं व्यक्ति हूं, जो किसी को पर्सनली गाली दे. मैंने उन्हें गाली नहीं दी, मुझे नहीं मालूम की उन्होंने ऐसा क्यों कहा. मैंने उनको लेकर कोई पर्सनल टिप्पणी नहीं की है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक