गर्मी के मौसम में शरीर को तरोताजा रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करें जो आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखती हैं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में आने वाले फल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

मगर फलों के सेवन के साथ ही आपको इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि बाजार से आप जो फल खरीद रहे हैं वह खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए अच्छा है भी या नहीं है। ऐसे ही फलों में खीरे का नाम भी आता है।
वैसे तो खीरा आपको हर मौसम में मिल जाएगा। मगर अच्छा और देसी खीरा केवल गर्मियों के मौसम में ही आता है। खासतौर पर मार्च से लेकर जून तक के महीनों में लू चलने के कारण अच्छे और मीठे खीरे की पैदावार बहुत होती है।
खीरा एक सस्ता फल होने के साथ ही स्वादिष्ट और सेहतमंद भी होता है। मगर इसे खरीदते वक्त यदि आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो कड़वा, बेस्वाद और बीज वाला खीरा आप घर ले आएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जब आप खीरा खरीदें तो किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
खीरे के छिलके को देखें
बाजार में आपको खीरे की कई वैरायटी मिल जाएंगी। मगर यदि आप देसी खीरा खरीदना चाहती हैं तो आपको खीरे का छिलका देखना चाहिए। खीरे का छिलका अगर गहरा हरा और कहीं-कहीं से पीलापन लिए हुए है और उसमें दाने उभरे हुए हैं तो जान लें कि वह देसी खीरा है।आप इस तरह के खीरे को खरीद सकते हैं।

खीरा में कितना कसाव है देखें
खीरा लेते वक्त यह भी देखें कि वह मुलायम तो नहीं है। मुलायम खीरे अंदर से अधिक बीज वाले और गले हुए हो सकते हैं। दरअसल, जब खीरा जरूरत से ज्यादा पक जाता है तो वह इस तरह का हो जाता है। आपको सख्त खीरा ही चुनना चाहिए, इसके लिए आप खीरा लेने से पहले उसे दबा कर देखें।

खीरे का आकार देखना भी है जरूरी
बाजार में छोटे, बड़े, मोटे और टेढ़े-मेढ़े कई आकार के खीरे आपको मिल जाएंगे। मगर बेस्ट होगा कि आप साइज में छोटे खीरे खरीदें। इसके साथ ही खीरा न बहुत अधिक पतला होना चाहिए और न बहुत अधिक मोटा होना चाहिए। अधिक बड़े और मोटे आकार के खीरे में अधिक बीज निकल सकते हैं और बहुत अधिक पतला खीरा कच्चा और कड़वा हो सकता है।
न खरीदें इस तरह का खीरा
खीरा अगर कटा हुआ है और बहुत अधिक मुड़ा हुआ है तो ऐसे खीरे भी नहीं खरीदने चाहिए। इसके साथ ही खीरे में उभरी हुई हरी रेखाएं नजर आ रही हों तो जान लें कि वह देसी खीरा नहीं है।
- आईजी की पुलिस अफसरों को तीन टूक : आम जनता से पुलिस का व्यवहार बेहतर हो, दुर्व्यवहार की शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई….पढ़िए लंबित मामले, साइबर क्राइम पर क्या बोले IG संजीव शुक्ला…
- टाइगर को गच्चा देना मुश्किल नहीं नामुमकिन है: रफ्तार के राजा ने इस तरह किया जंगली सूअर का शिकार, STR का Video Viral
- औरंगजेब को नायक मानने वाले मानसिक रोगी, इसके इलाज का सबसे अच्छा सेंटर UP है, यहां आइए ना, हम बहुत अच्छे से उपचार करवाएंगे- योगी
- जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है, संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो बयान भी उसी हिसाब का है : योगी
- छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, कहा – विकसित भारत और छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपनाएं स्वदेशी