गरियाबंद। छुरा में बीती रात व्यापारी के घर में घुसकर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पंडरीपानी निवासी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में आपसी लेनदेन की वजह से घटना को अंजाम देना कबूल किया है.

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि पंडरीपानी निवासी राजेश रात्रे और सोनू निषाद ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे. छुरा पुलिस,की स्पेशल टीम और डॉग स्क्वॉयड की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

एसपी ने बताया कि प्रहलाद पटेल और राजेश रात्रे के बीच कुछ महीनों से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा है.  इस पर राजेश ने महीनेभर पहले घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी, जिसे उसने अपने दोस्त गणेश उर्फ सोनू निषाद के साथ मिलकर अंजाम देने की नाकाम कोशिश की.

आरोपियों ने महिला को घर में अकेला जानकर उसकी गर्दन पर चाकू टिकाकर रकम लूटने की प्लानिंग की थी. मगर उनकी प्लानिंग उलटी पड़ गई, क्योकिं घर पर महिला का पति और जवान बेटा भी मौजूद था. जैसे हो आरोपियों ने महिला की गर्दन पर चाकू टिकाया तो आवाज सुनकर घर के अंदर से महिला का जवान बेटा और पति बाहर आ गए. बाप-बेटे को अचानक अपने सामने देखकर आरोपी घबरा गए और हमला कर फरार हो गए.

आरोपियों ने प्रहलाद पटेल पर लोहे की रॉड और उसकी पत्नी काजल और बेटे आशीष पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. तीनों को इलाज के लिए छुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एसपी पारुल माथुर खुद जांच की कमान संभाली.

इसे भी पढ़ें : टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज होगा मुकाबला, नए कोच और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम… 

आसपास के लोगों से पूछताछ की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्पेशल टीम बनाई. इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड की मदद ली. छुरा पुलिस को भी जांच में लगाया गया. देर रात तक सफलता भी मिल गई, तब तक एसपी छुरा में ही डटी रहीं. फिलहाल, पुलिस दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

Read more : CM Baghel’s Father’s Health Deteriorated; Referred To Raipur