रायपुर। शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को अब शराब शब्द से ही चिढ़ हो गई है. इसका नजारा राजनांदगांव में देखने को मिला जहां संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शराब को लेकर किए गए सवाल को ही टाल दिया. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा!
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शनिवार को राजनांदगांव का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार प्रवास में थे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान शराब की वजह से भ्रष्ट हो रही प्रदेश की संस्कृति पर सवाल किया गया. मंत्री भगत ने कोई माकूल जवाब देने की बजाए इस सवाल को ही अनसुना करने का फैसला किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो चंद घंटों में पूरे प्रदेश में वायरल हो गया.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अमरजीत भगत के शराब को लेकर सवाल से कन्नी काटे जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले से सब सुनाई देता था, और सब दिखाई देता था. अब न सुनाई देता है, न ही दिखाई देता है. इसलिए जनता कह रही है – वक्त है पछताव का!
छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा!
कांग्रेस को चुनाव से पहले से सब सुनाई देता था और सब दिखाई देता था। अब न सुनाई देता है, न ही दिखाई देता है।
इसलिए जनता कह रही है – वक्त है पछताव का! pic.twitter.com/2LeJl7RAnf
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 26, 2021