मनेंद्र पटेल, दुर्ग। पंडवानी कलाकार पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई स्वयं के इलाज का खर्च वहन कर पाने की खबर लल्लूराम डॉट कॉम में प्रकाशित होने के बाद शासन-प्रशासन ने सुध ली है. बीमार तीजन बाई का हाल जानने एक ओर जहां संस्कृति विभाग के अधिकारी पहुंचे, वहीं दूसरी ओर दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने परिजनों से इलाज के खर्च को लेकर पुनः आवेदन मंगाया है. यह भी पढ़ें : CG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, इलाके में सनसनी

बता दें कि करीब डेढ़ साल से तीजन बाई लकवा की शिकार होने के बाद से बिस्तर पर ही हैं. दो महीने पहले ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से बंद हुई उनकी फीजियोथैरेपी दोबारा शुरू नहीं हो सकी है. तीजन बाई की देखभाल करने वाली उनकी बहन रम्भा की बहू वेणु देशमुख ने लल्लूराम डॉट कॉम से परेशानी साझा करते हुए बताया था कि उनके इलाज में होने वाले खर्च को लेकर परेशान है.

पेंशन के नाम पर पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई को केंद्र सरकार से 4 हजार 3 सौ 66 रुपये मिलते हैं. ऐसे में इलाज में होने वाला खर्च तीजन बाई की जमा पूंजी से किया जा रहा है. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे समय में तीजन बाई के बीमार पड़ते ही उन लोगों ने भी किनारा कर लिया, जो कभी उनके बुलंदियों के दिनों में साथ हुआ करते थे.

संबंधित खबर : विदेशों में पहचान बनाने वाली छत्तीसगढ़ी कलाकार पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई की आवाज पड़ी फीकी, इलाज के खर्च बने पहाड़, पेंशन का मामला भी लटका