रामकुमार यादव, अंबिकापुर। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज अम्बिकापुर जनपद के ग्राम नवानगर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस दौरान खाद्य मंत्री ने सरगुजा पर आधारित गीत भी गुनगुनाया.

कार्यक्रम में मंत्री ने लोक नर्तकों को 2-2 हजार रूपए देने की घोषणा की. उन्होंने इस अवसर पर 48 जरूरतमंद हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि 10-10 हजार रूपए का चेक वितरित किया.

कार्यक्रम में मंत्री भगत ने कहा कि सरगुजा में करमा, शैला, सुआ जैसे पुरातन लोक नृत्य का प्रचलन है, जिसे संरक्षित कर जीवंत करने की जरूरत है. इसके लिए संस्कृति विभाग की संस्था चिन्हारी के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का पंजीयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा चिन्हारी में पंजीकृत लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग हर साल अनुदान देगी.

यह अनुदान की राशि सीधे लोक कलाकारों के बैंक खाते में जमा की जाएगी. लोक कलाकारों के पंजीयन के लिए जिलों में संस्कृति विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिन कलाकारों का नाम संस्कृति विभाग में दर्ज होगा, उन्हें लोक कलाकार के नाम से जाना जाएगा.