सत्यपाल सिंह, रायपुर। संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू आज अचानक संस्कृति विभाग के दफ़्तर पहुँच गए. बिना की किसी ताम-झाम और पूर्व सूचना मंत्री के पहुँचने से संस्कृति विभाग में हड़कंप मच गया. खाली-खाली दफ़्तर देखकर मंत्री भड़क उठे. कई कर्मचारी और अधिकारी विभाग से नदारद मिले. नाराज मंत्री ने बड़े अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं उन्होंने इस दौरान एक घंटे तक पूरा संस्कृति विभाग घूमकर सुक्ष्मता से कार्यप्रणाली का अवलोकन किया. उन्होंने कई मामलों के सीधी जानकारी विभाग के संचालक से मांगी है. कार्यकाल के पीछे परिसर में साफ-सफाई नहीं होने को लेकर भी बेहद नाराज़गी ज़ाहिर की .

संस्कृति मंत्री विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि परिसर में दिल्ली हाट की तरह छत्तीसगढ़ हाट तैयार करना है. छत्तीसगढ़ हाट में पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों का मंच है. विभाग में स्थानीय कलाकारों को तवज्ज़ों मिलनी चाहिए. यह परिसर सिनेमावालों का नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी ज़वाबदेही खुद तय करें. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करेगा उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारी शिकायतें संस्कृति विभाग से जुड़ी उन्हें मिली है. शिकायतों पर सही जवाब और जानकारी आप लोगों ने नहीं दी तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. मैं सभी मामलों की पूरी गहराई के साथ समीक्षा कर रहा हूँ.
वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Lx2JjTL5rEU[/embedyt]