रायपुर। राजधानी के अलग – अलग इलाकों में दोपहिया वाहनों को पार करने वाले की शातिर चोर केशव दास मानिकपुरी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी को अंजाम देने वाले चोर से चार लाख रुपए कीमत के 9 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है.
मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों एवं व प्रभारियों को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में एक नवंबर को खमतराई थाना पुलिस की टीम ने व्यास तालाब पास चेकिंग पाइंट लगाकर संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं थी. इसी दौरान दोपहिया वाहन सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की. खमतराई निवासी केशव दास मानिकपुरी ने वाहन का कोई कागजात या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. इस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन को चोरी कर उपयोग करना बताया.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS: सड़क ठेकेदार ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 100 करोड़ की काली कमाई का खुलासा
केशव दास से चोरी की अन्य दोपहिया वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने रायपुर शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से 9 दोपहिया वाहन चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया. उसकी निशानदेही पर 4 लाख रुपए कीमत के 9 दोपहिया वाहन जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 09/21 धारा 41(1+4)/379 भादवि पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई. आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में दो बार जेल जा चुका है. इस कार्रवाई में खमतराई थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्रआर रमेश यादव, आरक्षक सुदीप मिश्रा और रामचंद्र तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक