Cupid Limited Share Price : गुरुवार को शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी रही और क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों में 4.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में Cupid Limited के शेयर 52 रुपए की तेजी के साथ 1245 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.
करीब 1660 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली Cupid Limited के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1252 रुपए है जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 239 रुपए है. पिछले 5 दिनों में क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों ने 1252 रुपए का रिटर्न दिया है. निवेशकों को 11 फीसदी और पिछले 1 महीने में इसने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 863 रुपए से 1244 रुपए के स्तर को पार कर गए हैं. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
पिछले 6 महीनों में Cupid Limited के शेयरों ने 245 रुपए के स्तर से 404 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. क्यूपिड लिमिटेड के शेयर 4 जनवरी 2019 को 157 रुपए के स्तर पर थे, जहां से निवेशकों 700 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है.
शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, मिनर्वा वेंचर्स फंड ने क्यूपिड लिमिटेड के 75000 शेयर 1193.15 रुपए की कीमत पर खरीदे हैं. वर्ष 1993 में स्थापित Cupid Limited एक अग्रणी भारतीय कंपनी है जो पुरुष और महिला कंडोम, पानी आधारित स्नेहक जेली और ईवीडी किट आदि बनाती है. कंपनी की उत्पादन क्षमता 48 करोड़ पुरुष कंडोम, 5.02 करोड़ महिला कंडोम और 21 करोड़ स्नेहक का उत्पादन करने की है. जेली पाउच सालाना. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
जून में, क्यूपिड लिमिटेड ने घोषणा की कि उसे पुरुष और महिला कंडोम के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है. लिवर मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप लिमिटेड का 18 करोड़ रुपय का यह ऑर्डर क्यूपिड लिमिटेड कंपनी की परिचालन सफलता की एक अद्भुत कहानी बताता है. Cupid Limited को इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी से 18 करोड़ रुपए का पुरुष और महिला कंडोम का ऑर्डर मिला है और इसे मार्च 2024 तक पूरा करना है.
क्यूपिड लिमिटेड के सीएमडी ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि यह दोबारा ऑर्डर है और कंपनी इसे लेकर काफी उत्साहित है. अप्रैल 2023 तक Cupid Limited की ऑर्डर बुक 177 करोड़ रुपए थी. नया ऑर्डर मिलने के बाद क्यूपिड लिमिटेड का ऑर्डर बुक 195 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक