दिल्ली। क़ोरोनावायरस के बढ़ते कहर से देश की स्वास्थ्य सेवाओं के कर्ताधर्ता समेत पूरा राजनैतिक नेतृत्व चिंता में डूबा है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद आज पूरे देश में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो इसके लंबे समय तक जारी रहने के चांस हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री के बेहद करीबी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसको भविष्य के लिए इशारा माना जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़कर ही इसे मात दिया जा सकता है। जागरूकता से ही कोरोना वायरस का बचाव संभव है क्योंकि कोरोना ऐसा वायरस है जो लोगों के संपर्क से बढ़ सकता है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा है लेकिन देश की जनता को आगे भी ऐसे कर्फ्यू के लिए तैयार रहना है। अगर हालत नहीं सुधरे तो लंबे वक्त के लिए कर्फ्यू लगाया जा सकता है। उनके बयान को भविष्य के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है। अगर देश में कोरोनावायरस का प्रकोप थमा नहीं तो सरकार लंबे वक्त के लिए कर्फ्यू लगाएगी। योगी आदित्यनाथ के बयान से ये बात साफ हो चुकी है।