नेपाल में हो रहे प्रदर्शन के बीच उत्तराखंड राज्य से लगे भारत-नेपाल सीमा में तनाव बढ़ गया है. लिहाजा उत्तराखंड में भारत की सीमा से लगे कंचनपुर महेंद्रनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये इलाका उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा से लगा है. यहीं से नेपाल के लोग भारत और भारत के लोग नेपाल में प्रवेश करते हैं. नेपाल की सेना कर्फ्यू के दौरान महेंद्र नगर की सड़कों पर तैनात कर दी गई है. नेपाल सेना की अनावश्यक सड़क या घर से बाहर आमजन को ना निकलने की चेतावनी जारी की गई है.

इधर भारतीय प्रशासन ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर बनबसा से नेपाल देश को ना जाने की सलाह दी है. बनबसा बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर नेपाली नागरिक बनबसा बॉर्डर से अपने देश नेपाल जा रहे हैं. मंगलवार को सीएम धामी ने नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर नेपाल से लगी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की थी. सीएम धामी ने राज्य की नेपाल से जुड़ी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर उच्चाधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही सीमांत जिलों में जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारी और पुलिस प्रशासन को जरूरी एहतियात बरतने को कहा था.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई निरीक्षण, एयरपोर्ट पर लेंगे हाईलेवल बैठक

दरअसल, नेपाल सरकार ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समयसीमा का पालन नहीं किया है. इसे लेकर नेपाल के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ Gen-Z रिवोल्यूशन शुरू हुआ है. प्रदर्शनकारी सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने की वजह से भड़के हुए है। इस दौरान भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री केपी ओली सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था. सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लगा ये बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोल लें, सरकार के समक्ष पंजीकरण कराएं और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने से नाराज युवाओं ने 8 सितंबर से Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है. नेपाल में अब तक सिर्फ टिकटॉक, वाइबर, निम्बज, विटक और पोपो लाइव ने ही कंपनी रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराया है.