प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। शिकारियों के लगाए करंट की चपेट में आने से एक तेंदुआ की मौत हो गई. घटना लोहारा रेंज के कौहा पानी जंगल की है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं लोहारा रेंज में शिकार की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी बायसन व मवेशई की करंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

डीएफओ दिलराज प्रभाकर के बताया कि घटना लोहरा वन परिक्षेत्र भटेला टोला क्षेत्र क्रमांक 3 की है. मादा तेंदुआ लगभग उम्र 3 साल की मौत हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर रेंजर और डीएफओ पहुंचे. जहां पर तेंदुआ का शव मिले है. पतासाजी में एक अज्ञात आरोपी के घर पहुंचे. घर से जीआई तार और कुछ सामान जब्त किया. इसके बाद आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की मौत करट लगने से होने की पुष्टि हुई है.