Current News: इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती कर आरोपी ने निजी अस्पताल की नर्स से दुष्कर्म किया और वीडियो (Video) बनाकर पीड़िता के मंगेतर को भेज दिया. इससे पीड़िता की शादी टूट गई. दिल्ली के नेब सराय थाना पुलिस पीड़ित नर्स की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता परिवार के साथ नेब सराय में रहती है और साकेत स्थित एक अस्पताल में नर्स है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2018 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती समीर उर्फ यूसुफ मीर नाम के युवक से हुई थी. यूसुफ ने एक दिन पीड़िता को पार्टी में बुलाया, जहां से अपने भाई के फ्लैट में ले गया और कोल्ड ड्रिंक (Coldrink) में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी यूसुफ मीर ने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर बाद में भी दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने परेशान होकर फोन उठाना बंद कर दिया तो आरोपी उसके घर पहुंचने लगा.
इसी दौरान पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी. इसकी भनक आरोपी को लगी तो उसने किसी तरह मंगेतर का फोन नंबर निकाल लिया और उसे पीड़िता का वीडियो भेज दिया. इसके चलते उसकी शादी टूट गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत