वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले के बिल्हा ब्लॉक स्थित ग्राम केशला में मेसर्स शंकर राईस प्रोडक्ट के मालिक मनोज अग्रवाल पर कस्टम मिलिंग के धान को निजी व्यापारी को बेचने का आरोप लगा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का निरीक्षण किया और मिल मालिक को रंगे हाथ पकड़ लिया। कलेक्टर अवनीश शरण ने मिल मालिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
बता दें कि दो दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर मेसर्स शंकर राईस प्रोडक्ट के मालिक मनोज अग्रवाल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और राईस मिल का पंजीयन भी निरस्त किया जा सकता है। यह मामला राजस्व विभाग की कड़ी निगरानी में चल रहा है, और अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देखें नोटिस –
बेलतरा से 94 क्विंटल अवैध धान जब्त
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर की गई छापामार कार्रवाई में बेलतरा के ग्राम नेवसा में 94 क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान व्यापारी सूरज साहू के घर से 102 कट्टी (लगभग 40 क्विंटल) और व्यापारी हरि सूर्यवंशी के घर से उसके टोकन के साथ 135 कट्टी (लगभग 54 क्विंटल) धान जब्त किया गया। कुल मिलाकर 237 बोरी धान (लगभग 94 क्विंटल) जब्त की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें