शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोम समूह पर कस्टम विभाग ने छापा मारा हैं। बियर की बोतल पर टैक्स चोरी की आशंका है। यह बोतल ओमान से आती है। एक्सपोर्ट इंपोर्ट में भारी गड़बड़ी की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

गुरुवार को भोपाल में कस्टम विभाग ने सोम समूह के ठिकानों पर दबिश दी। एमपी नगर स्थित सोम ग्रुप के ऑफिस और फैक्ट्री में छापा मारा। बताया जा रहा है कि बियर की बोतलों पर कर चोरी और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट घोटाले में मामला जुड़ा है। पहले भी घटिया क्वालिटी और दोबारा पैकिंग को लेकर यह फैक्ट्री विवादों में रह चुकी है।

ये भी पढ़ें: Bhopal IT Raid Update: 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, बड़ी संख्या में कैश बरामद, फर्जी बिलिंग के दस्तावेज जब्त

इधर, सोम बिसलेरी के कर्मचारियों ने कवरेज करने से रोका और मीडियाकर्मियों से बहस की। वहीं सोम बिसलेरी के मैनेजर ने बताया कि कस्टम ने कार्रवाई के दौरान अकाउंट सेक्शन में दस्तावेजों को चेक किया है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाले में जुटी हुई है। जांच पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: MP में लोकायुक्त का छापा: मंडला में समिति प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, झाबुआ में SBI के 2 कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ाए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H