शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लाभाण्डी स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियेट के पास ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 27,000 रुपए है. आरोपियों के विरूद्व तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके चलते पुलिस लगातार अभियान भी चला रही है. 11 जून को पुलिस को सूचना मिली कि तेलीबांधा क्षेत्र के होटल कोटयार्ड मेरियेट के बाजू वाली गली में दो व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाने की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपेश चन्द्राकर एवं सूर्यप्रकाश शाही निवासी रायपुर का होना बताया. दोनों की तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिला. पुलिस ने दोनों आरोपियों दीपेश चंद्रा पिता देव चंद्रा निवासी महावीर नगर रायपुर और सूर्यप्रकाश शाही पिता उदय प्रकाश शाही निवासी गोरखपुर उत्तरप्रदेश वर्तमान पता रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया.