लखनऊ। यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग की टीम ने डेढ़ किलो से अधिक का सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से दो यात्री इंडिगो एयरलाइंस से आए थे, जिसके बाद एयरपोर्ट पर चल रही चेकिंग में कस्टम ने उन पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया.

कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम की जांच के बाद तस्करों को संदिग्ध पाए जाने पर शिवम कुमार शाह(बिहार) का कस्टम अधिकारियों ने उनके सामान को खुलवाकर सभी सामानों की जांच कराई, तो डीप फ्रायर में सोना होने का शक हुआ. इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे इलेक्ट्रिक कटर से कटवाकर देखा तो उसके अंदर से 1.1 किलो से अधिक का सोना मिला.

वहीं दूसरे यात्री से ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वायल के अंदर से चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग को लगभग 250 ग्राम सोना मिला। कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे कि जांच चल रही है.