यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के तरगांव गांव में नोन नदी किनारे खेत में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। हत्यारों ने पिटाई के बाद चाकू से युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। चेहरे व शरीर में चोट के निशान मिले हैं।
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर लिया। दो दिन बाद युवक की बरात जानी थी। हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई है।
बेरहमी से पिटाई के बाद काटा प्राइवेट पार्ट
खेतों की ओर निकले ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा, तो पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। हत्यारों ने युवक की बेहरमी से पिटाई की और चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिले।
शराब और दो डिस्पोजल गिलास बरामद
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को शव के पास से खून से सना चाकू मिला है। घटनास्थल के पास शराब की शीशी व दो डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले साथ में बैठकर शराब पार्टी की। नशे में होने पर परमेंद्र की हत्या करने कर दी।
इटर्रा ग्राम पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी 28 साल के परमेंद्र कुमार की माता ज्ञानवती और पिता राजू की मौत के बाद उसका पालन पोषण बुआ ज्ञानवती निवासी जसरा, थाना साढ़ किया था। वर्तमान में गांव निवासी दादा प्रताप नारायण के साथ रहता था।
दोनों चचेरे भाइयों को हो रही तलाश
घाटमपुर पुलिस ने दादा देशराज को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दोनों चचेरे भाई पीयूषकांत और गौरव लापता हैं। पुलिस ने इनकी तलाश में जुटी है। फोरेंसिक टीम के अनुसार, युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। इससे लग रहा है कि परमेंद्र ने खुद को बचाने का प्रयास किया होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक