कटक : ओडिशा के कटक में एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद कथित तौर पर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुचिस्मिता मोहंती के रूप में हुई है।
बुधवार को कटक जिले के जगतपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सलीपुर के पास अटोडा गांव में कथित तौर पर खुद को और अपने दो महीने के बच्चे को केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। सुचिस्मिता की बेटी ने उसी रात एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दम तोड़ दिया था। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार सुचिस्मिता और उसके पति सुभरंजन लेंका के बीच कुछ वैवाहिक विवाद था।
दुखद बात यह है कि महिला ने खुद के साथ अपने दो महीने के बच्चे को भी आग लगा ली। गंभीर रूप से जलने के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से शिशु ने उसी रात एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि सुचिस्मिता ने आज सुबह एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

सूत्रों ने बताया कि सुचिस्मिता ने एक साल पहले शुभरंजन से शादी की थी। दंपति के बीच अक्सर कुछ मुद्दों पर विवाद होता रहता था। इस बीच, मृतक महिला के परिवार ने पति और ससुराल वालों पर उसे जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। एहतियात के तौर पर, पुलिस ने मामले के सिलसिले में मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया और वर्तमान में अतिरिक्त जांच कर रही है।
- शॉर्ट एनकाउंटर का विरोधः हिंदू संगठन ने अस्पताल के बाहर की नारेबाजी, आरोपी ने बंदूक का लॉक खोलकर किया था फायर, MLA रामेश्वर शर्मा ने कही यह बात…
- बिलासपुर मेमू ट्रेन हादसा: 23 दिन बाद चश्मदीद महिला ALP रश्मि राज का गोपनीय बयान दर्ज
- IND vs SA : सचिन… कोहली और AB से भी खतरनाक, Team India के होश उड़ाएगा ये ‘दुश्मन’? 6 शतक ठोक मचा चुका है तबाही
- DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आज होगा आगाज : कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा- 50 साल बाद नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहे आगे
- मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत

