Cuttack Durga Visarjan Violence: कटक. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद अब शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोमवार, 6 अक्टूबर को कटक बंद का ऐलान किया है. संगठन ने पुलिस प्रशासन पर शांति बनाए रखने में नाकामी का आरोप लगाया है.
VHP नेताओं का कहना है कि विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं पर अचानक पत्थरबाजी और हथियारों से हमला किया गया. संगठन का आरोप है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया ताकि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ा जा सके. VHP ने मांग की है कि कटक के जिला कलेक्टर और डीसीपी को तुरंत हटाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
Also Read This: दशहरा पर ओडिशा सरकार का बड़ा तोहफा: 1,085 दुर्गा पूजा समितियों को 7 करोड़ की आर्थिक मदद, तीन श्रेणियों में बंटा फंड

CCTV और ड्रोन पर उठे सवाल (Cuttack Durga Visarjan Violence)
VHP के जिला अध्यक्ष बासुदेव बेहरा ने कहा, “शहर में 1,000 से ज्यादा CCTV कैमरे और ड्रोन निगरानी के बावजूद हिंसा कैसे हुई? प्रशासन जवाब दे.” उन्होंने बताया कि इस हमले में कई श्रद्धालु और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
VHP के कटक प्रभारी पवित्र मोहन दास ने इसे कानून व्यवस्था की “पूरी तरह से विफलता” बताया और कहा कि प्रशासन ने स्थिति को संभालने में गंभीर लापरवाही की.
Also Read This: वन्यजीव सप्ताह पर CM माझी का संदेश: काले बाघों से इरावदी डॉल्फिन तक, मिलकर करें प्रकृति की रक्षा
भाजपा ने भी की निंदा (Cuttack Durga Visarjan Violence)
कटक भाजपा ने भी घटना की निंदा करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है. पार्टी नेताओं ने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा भड़काई, उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाए.
घटना के बाद से ही शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन की कोशिश है कि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना न हो और त्योहार का माहौल फिर से सामान्य हो सके.
Also Read This: 6 अक्टूबर को नहीं सुनी जाएगी शिकायतें, बंद रहेंगे CM कार्यालय, जानिए कारण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें