भुवनेश्वर. प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता स्वर्गीय विश्वनाथ पंडित की स्मृति में कटक के पुरी-अनुगुल बस स्टैंड, बादामबाड़ी में एक अत्याधुनिक पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 30.58 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.
5टी सचिव वी. के. पांडियन की कटक यात्रा के दौरान, राज्य सरकार ने कटक में स्वर्गीय विश्वनाथ पंडित की स्मृति में एक अत्याधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया था. लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए बड़ा हॉल होगा, जहां युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं.
गौरतलब है कि स्वर्गीय विश्वनाथ पंडित का जन्म कटक के डागरपाड़ा में हुआ था. वह स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए और जेल गये . बाद में वे समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए और जीवन भर दलितों, मजदूरों और गरिबों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि स्वर्गीय पंडित जी के नाम पर पुस्तकालय स्थापित कर उनकी स्मृति को उचित सम्मान दिया जा सकता है और जनता, विशेषकर युवाओं को उनके योगदान के बारे में सूचित और प्रेरित किया जाएगा .