CWC 2023 Aus vs Afg: भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में मंगलवार को टूर्नामेंट के 39वें मुकाबले में 5 बार की टाइटल चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आमने सामने होगी. पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया के सात मैच में 10 अंक हैं, उसने पांच मैच जीते हैं. वहीं, अफगानिस्तान के सात मैच में आठ अंक हैं. दोनों टीमें कल के मैच में जीत दर्ज कर अपनी सेमीफइनल में पहुंचने की उम्मीद बरक़रार रखना चाहेंगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि अफगान टीम ने मौजूदा विश्वकप में पिछले विश्वकप की तुलना में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं पिछले तीन मैचों में उसने लगातार जीत दर्ज की है. ऐसे में अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पक्की करने के लिए उत्सुक होगा ताकि वे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का सेमीफ़ाइनल स्लॉट में ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच सकें.अफगानिस्तान वर्तमान में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच से पहले मुश्किलों में है, टीम के आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले से चोटिल हैं और मिशेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके है. वहीं स्टीव स्मिथ बीमार हो गए हैं, स्टीव स्मिथ वर्टिगो (चक्कर आने की बीमारी) से पीड़ित है जिसके चलते उनका अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अगले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच में खेलना संदिग्ध है. हालांकि मौजूदा वर्ल्डकप में कंगारू टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पायी है. हालांकि अगर कंगारू टीम कल के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बढ़ जाएंगी.

जानिए वनडे में किसका पलड़ा है भारी

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वनडे में सिर्फ तीन बार ही भिड़ंत हुई हैं. इन तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इन तथ्यों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का अफगानिस्तान पर पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन इस विश्व कप टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान के सामने कोई भी पूरा रिकॉर्ड काम नहीं कर रहा है वे लगातार जीत हासिल कर रहे है.

Read more-SL vs BAN World Cup 2023: विश्वकप में बिना एक भी गेंद खेले मैथ्यूज हुए आउट, जानिए ऐसा कैसे हो गया…

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus