CWC 2023 AUS vs BAN: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. शनिवार, 11 नवंबर को टूर्नामेंट में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश (AUS vs BAN) की चुनौती होगी.

बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बार हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में आठ में से छह मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश को इतने ही मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक विश्व कप के चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए तीन बार जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

बता दें कि, बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली थी. इस मैच के बाद टीम को एक बड़ा झटका भी लगा था. कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐसे में नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

Read more- Asian Championship : तीरंदाज परनीत ने बढ़ाया पंजाब का मान, जीता पहला स्वर्ण

दूसरी ओर, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. ऐसे में सेमीफाइनल से पहले वह अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी. स्पिन की मददगार पुणे की पिच (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) पर एडम जाम्पा (Adam Zampa) अपनी शानदार फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगे.

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.

ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus