CWC 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है, और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. मैच शुरू होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर है. रोहित शर्मा अब बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि रोहित फाइनल मैच में 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गए. दरअसल मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने के 11 मैचों में कुल 597 रन बनाए हैं, जो वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी कप्तान के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. अपने इस रिकॉर्ड में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, और ऑस्ट्रेलिया के अन्य पूर्व कप्तान एरोन फिंच को भी पीछे छोड़ा है.

Read more- Ind vs Aus World Cup Final: मैदान में नीले समंदर के बीच क्रिकेट के सितारों को देखने पहुंचे कई फिल्मी सितारे, क्रिकेट के भगवान सचिन भी आए नजर

वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा ने मौजुदा वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 597 रन बनाए हैं.
  • केन विलियमसन ने 2019 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे.
  • महेला जयवर्धने ने 2007 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 548 रन बनाए थे.
  • रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप 2003 में बतौर कप्तान 539 रन बनाए थे.
  • एरोन फिंच ने वर्ल्ड कप 2019 में बतौर कप्तान 507 रन बनाए थे.

Read more-ICC CWC 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम के समर्थन में उमड़ा नीले रंग का हुजूम

मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

बहरहाल, इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही है. ख़बर को लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 22 ओवर में 121 रन बनाकर अपने तीन मुख्य विकेट गंवा चुकी थी. टीम इंडिया की ओर से सबसे पहले शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, लेकिए एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित के आउट होने के अगले ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 6 बनाकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में अब टीम इंडिया की उम्मीदें क्रीज पर टिके विराट कोहली और केएल राहुल पर टिकी हैं.

Read more-भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए नीरज, छिन सकता है दो गोल्ड मेडल…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus