Pathaan का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है. इसका विरोध अब भी जोरों पर है. टीजर और एक गाने ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है, अब जनवरी में ही फिल्म फ्लैश होने को हैं ऐसे में यह सोचने वाली बात है की कितना हंगामा होगा.

हाल ही में एक यह भी खबर सामने आई है की फिल्म के बेशर्म गाने के लिए उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बाल कल्याण समिति (CWC) यानी द चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने डीजीपी उर्फ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को सोशल मीडिया से ‘पठान’ फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ की क्लिपिंग और बाकी अश्लील कंटेंट हटाने की सलाह दी है. Read More – साइंस ने भी मना रुद्राक्ष के पानी में है दम, इसका इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पॉवर जादुई रूप से करता शरीर में काम…

जानकारी के मुताबिक उनका कहना है कि इससे ‘युवापीढ़ी पर बुरा प्रभाव’ पड़ रहा है. जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) एक्ट 2015 की धारा के तहत मिली पावर्स का इस्तेमाल करते हुए, बाल कल्याण समिति ने DGP को लिखा है कि अश्लील सामग्री पर उन्होंने खुद संज्ञान लिया है. इसमें जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाना भी शामिल है, जिसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से सर्कुलेट किया जा रहा है. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

CWC प्रेसिडेंट सतीश कुमा श्रीवास्तव समेत अन्य चार सदस्यों की बेंच, जिसमें दीपमाला प्रधान, अर्चना पांडे और नवनीत मिश्रा शामिल हैं. उन्होंने लेटर में कहा है कि यूपी सरकार ने स्मार्ट फोन्स युवाओं को उनके विकास के लिए दिया है. अब उन्हें उस तरह के कंटेंट को देखने से तो रोका नहीं जा सकता है इसलिए उसे हटा देना सही है. अब देखने की बात यह है की मेकर्स इस बड़े विरोध के बाद क्या क्या बदलाव करते हैं.