पटना। बिहार भारत की आज़ादी के बाद पहली बार 24 सितंबर को बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित की गई। करीब 4.5 घंटे चली इस अहम बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कन्हैया कुमार, सचिन पायलट, जयराम रमेश सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में 51 नेताओं ने संबोधन दिया और दो प्रमुख प्रस्ताव पास किए गए—एक राजनीतिक प्रस्ताव और दूसरा बिहार की जनता से अपील।
खड़गे का हमला
CWC मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और बिहार सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी अब नीतीश कुमार को बोझ मानती है और उन्हें मानसिक रूप से रिटायर कर चुकी है। खड़गे ने देश में बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, बाढ़, और बढ़ती महंगाई को लेकर भी NDA पर जमकर निशाना साधा।
चुनाव आयोग पर सवाल
खड़गे ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देशभर में वोटर लिस्ट से नाम काटने की साजिश हो रही है ठीक उसी तरह जैसे बिहार में देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी का मतलब है—राशन चोरी पेंशन चोरी स्कॉलरशिप चोरी और नौकरी की चोरी।
राहुल गांधी फोड़ेंगे बम जयराम रमेश का बड़ा दावा
जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पटना की बैठक के बाद अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा राहुल गांधी आगे मिनी हाइड्रोजन बम हाइड्रोजन बम और यूरेनियम बम फोड़ने वाले हैं। ये सब बीजेपी के खिलाफ अभियान का हिस्सा होंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि तेलंगाना में CWC बैठक के दो महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी बिहार में भी वही इतिहास दोहराया जाएगा।
कन्हैया कुमार का तंज
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि जब कोई सरकार वोट चोरी करके बनती है तो वह पेपर लीक रोज़गार घोटाले और गुंडागर्दी को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा अब वक्त है इस चोर सरकार को हटाने का। लोकतंत्र बचाना है रोजगार देना है और पलायन रोकना है।
सचिन पायलट की जाति जनगणना पर सफाई
सचिन पायलट ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि यह राहुल गांधी की दृढ़ मांग का परिणाम है कि अब केंद्र सरकार झुकी है। उन्होंने कहा आर्थिक और सामाजिक मापदंड तय करने के लिए जाति जनगणना जरूरी है। बिहार इस बार बदलाव के लिए तैयार है। कांग्रेस के दो प्रस्ताव: राजनीतिक संदेश और जनता से सीधा संवाद
बैठक में दो प्रस्ताव पास किए गए:
- राजनीतिक प्रस्ताव जिसमें बीजेपी की नीतियों आर्थिक विफलताओं
और लोकतंत्र पर खतरे को लेकर चिंता जताई गई। - बिहार की जनता से अपील जिसमें कांग्रेस ने राज्य में बदलाव लाने
और महागठबंधन को मज़बूती देने की बात कही।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें