शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में पार्टी को मिली करारी हार के बाद रिव्यू कमेटी (Review Committee) बनाने का फैसला लिया है। कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक (CWC meeting) में यह निर्णय लिया गया है।

शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए।

‘राहुल गांधी कमान संभाले ताकि आने वाले प्रधानमंत्री बने’: MP में कांग्रेस की हार पर पूर्व मंत्री बोले- सभी नेताओं को…

CWC की बैठक में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मिली हार और दलबदल को लेकर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन और टूट के कारणों को लेकर बातचीत की गई। चर्चा के बाद सीडब्ल्यूसी ने हार पर कमेटी बनाने का फैसला लिया। कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।

PCC चीफ जीतू पटवारी देंगे इस्तीफा! मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकते हैं त्याग पत्र

जिन राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा, यह कमेटी उसकी समीक्षा की जाएगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस एक्शन लेगी। पार्टी जिम्मेदार नेताओं और प्रदेश अध्यक्षों पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि लोकसभा इलेक्शन 2024 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने क्लीन स्वीप किया। कांग्रेस को सभी 29 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। Congress का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भी पार्टी हार गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H