बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेल 2022 के पांचवे दिन भारतीय बैडमिंटन टीम को मिक्स्ड टीम इवेंट में रजत पदक हासिल हुआ. फाइनल मुकाबले में मलेशिया ने 3-1 से पराजित कर 2018 में मिली हार का बदला ले लिया. भारतीय बैडमिंटन टीम ने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. तब भारत ने फाइनल में मलेशिया को हराया था.

सिंगापुर को 3-0 से पराजित करने के साथ जोश-खरोश के साथ मलेशिया के खिलाफ फाइनल खेलने उतरी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. केवल पीवी सिंधु की अपना मैच जीतने में कामयाब रहीं, जिन्होंने मलेशिया की जिन वेई गोह को सीधे सेटों में 22-20 और 21-17 से पराजित किया. वहीं किदांबी श्रीकांत को एंग त्जे योंग ने कड़े मुकाबले में 21-19, 21-6 और 21-16 से पराजित किया.

इसके पहले मिक्स्ड टीम इवेंट के पहले मैच में पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को तेंग फोंग एरॉन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. मलेशियाई जोड़ी ने पहला गेम 21-18 और दूसरा गेम 21-15 से जीतकर मुकाबले में 1-0 से बढ़त ले ली थी. महिला युगल मुकाबले में मलेशिया की कूंग ली पियर्ली तान और मुरलीधरन थिनाह की जोड़ी ने त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को 21-18, 21-17 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया.

भारत छठवें स्थान पर बरकरार

बात करें मैडल की तो राष्ट्रमंडल खेल में भारत 5 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ कुल 13 मैडल जीतकर छठवें स्थान पर बना हुआ है. आस्ट्रेलिया 106 मैडल के साथ पहले स्थान पर है. आस्ट्रेलिया ने 42 स्वर्ण, 32 रजत और 32 कांस्य पदक हासिल किए हैं. इसके बाद मेजबान देन इंग्लैड 86 मैडल के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. इंग्लैंड ने 31 स्वर्ण, 34 रजत और 21 कांस्य पदक जीते हैं.