![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज ने दुनियाभर की अपनी सभी फैक्ट्रियों में अपना काम रोक दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में डॉ. रेड्डीज को भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल की तरफ से भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत मिली है। अब इस कंपनी ने दुनिया के अपने सभी फैक्टरियों में साइबर अटैक के चलते काम रोक दिया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी पर साइबर अटैक और बाहरी लोगों की कई सर्वर के डेटा तक पहुंच हो जाने की आशंका के चलते कंपनी ने काम रोका दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि साइबर अटैक के मद्देनजर उसने सभी डेटा सेंटर को आइसोलेट कर दिया है। अब जब वह पूरी तरह से इस संकट से उबर जाएगी तभी कोरोना वैक्सीन का फिर से ट्रायल कंपनी अपने फार्मास्युटिकल प्लांट में करेगी।