Cyber ​​Attack On Japan Airlines: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक हुआ है। इससे विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। कंपनी ने टिकटों की बिक्री भी रोक दी है।  साइबर हमला भारतीय समानुसार गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास हुआ। इस वजह से एयरलाइंस की पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई। एयरलाइंस के प्रवक्ता की ओर से साइबर हमले की पुष्टि की गई है। जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।

Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब

एयरलाइन्स के बैगेज चेक इन सिस्टम में भी समस्या आ रही है। जापान एयरलाइंस की तरफ से समस्या को रिजॉल्व करने की कोशिश कर रही है।

‘दलित’ होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष!, तलाश हुई तेज, इन नेताओं का नाम सबसे आगे, जानिए इसके पीछे के राजनीति समीकरण- BJP National President

जापान एयरलाइंस ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी के नेटवर्क उपकरण पर साइबर अटैक हुआ है। जापान एयरलाइंस ने कहा कि साइबर हमले के कारण उसके सिस्टम में खराबी आई है। एयरलाइन का कहना है कि उसे करीब एक घंटे से अधिक समय बाद समस्या का मूल कारण पता चल गया। इस साइबर अटैक के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री प्रभावित हो गई।

बिखरा सामान, खुद को घसीटते और दर्द से कराहते लोग… कजाकिस्तान में क्रैश हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के अंदर का आया वीडियो, 42 लोगों की हुई थी मौत

 यह साइबर हमला आज सुबह लगभग 7:30 बजे पर हुआ, और 1.5 घंटे बाद विफल उपकरण की पहचान कर उसे बंद कर दिया गया, लेकिन बोर्डिंग और अन्य संचालन के लिए बैगेज चेक-इन बाधित रहा। सुबह 10:00 बजे तक, 14 घरेलू उड़ानें 30 मिनट या उससे अधिक समय तक विलंबित रहीं, और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी विलंबित रहीं। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान सुरक्षा प्रभावित नहीं हुई है।

You tuber Zara Dar: जारा डार इस प्लेटफॉर्म से कर रहीं बंपर कमाई, छोड़ी PhD की पढ़ाई, जानें इस प्लेटफार्म से आप भी कैसे कर सकते हैं कमाई?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m