देहरादून। उत्तराखंड में हुए साइबर हमले के बाद धामी सरकार सतर्क हो गई है। हैकरों ने 90 से ज्यादा सरकारी वेबसाइटों पर अटैक कर पूरे सरकारी कामकाज को एकदम से ठप कर दिया था। वहीं साइबर हमले की जांच के एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इसे लेकर आज आईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि डीएसपी साइबर की अगुआई में एसआईटी का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह साइबर हमला है या ख़ुद से कोई वायरस आया है इसकी भी जांच की जा रही है। अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। जहां तक फिरौती की मांग है तो उन्होंने रक़म खोली नहीं है। सारा डेटा सेफ है, सभी एप्लीकेशन चल रही है।
आईजी ने बताया कि सभी मशीन को कई बार स्कैन किया गया है। 1400 मशीन चल रहे हैं। केवल सीसीटीएनएस पर हमला नहीं था। सीसीटीएनएस ने सबसे पहले मामला पकड़ा था। क्योंकि उस दिन छुट्टी की वजह से सभी कार्यालयों में काम बंद थे। फिलहाल जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक