राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बिहार जाएंगे। जहां वे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। सीएम कटोरिया, नाथनगर और आलमनगर विधानसभा में चुनावी जनसभा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह सुबह 8 बजे भोपाल के अटल पथ जाएंगे। यहां रन फॉर साइबर अवेयरनेस साइबर अपराध/सुरक्षा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 08:50 बजे भोपाल से पटना (बिहार) के लिए रवाना होंगे। 11.30 बजे बांका जिले के हाई स्कूल मैदान कटोरिया में जनसभा, दोपहर 12:50 बजे भागलपुर के नाथनगर विधानसभा के जगदीशपुर हाईस्कूल मैदान में जनसभा, 02.20 बजे मधेपुरा के आलमनगर के बीआरसी खेल मैदान मध्य विद्यालय पुरैनी आलमनगर में जनसभा और 03:10 बजे आलमनगर से पटना-भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 05:50 बजे भोपाल वापस लौटेंगे। यहां मुख्यमंत्री निवास में रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
साइबर जागरूकता को लेकर रन
मध्यप्रदेश पुलिस “साइबर जागरूकता रन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव फ्लैग ऑफ करेंगे। यह रैली प्लेटिनम प्लाज़ा, अटल पथ से होगी, जो एपेक्स बैंक तिराहा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त होगी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस अक्टूबर माह “राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह” (National Cyber Awareness Month) के रूप में मना रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मक्का और मूंगफली की फसलों की उचित समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि उपजाऊ क्षेत्रों की गेहूं और धान की तरह मक्का और मूंगफली की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए। मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचलों में किसान सीमित संसाधनों और दुर्गम परिस्थितियों में मक्का एवं मूंगफली की खेती करते हैं। मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में मात्र 1100 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी की जा रही है। इस स्थिति में किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि हजारों किसान परिवारों को राहत मिल सके।
भोपाल में आज इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल
राजधानी भोपाल में आज बुधवार को कई इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक गणेश मंदिर, राजगल्या कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, प्रेम कुंती, मनोहर डेयरी, राम मंदिर, गुरु बख्श की तलैया सहित रंभा नगर, न्यू कबाड़ खाना, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग, इब्राहिम गंज, राजदेव कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, शांति नगर और न्यू सिंधी कॉलोनी, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक न्यू मीनाल, मोगली पार्क, मीनाल डी, ई, एफ सेक्टर , सद्भावना, ट्रस्ट हॉस्पिटल, न्यू कबाड़ खाना, शक्ति प्लास्टिक, अलेहादिस मस्जिद, एमपीएटू, थाना हनुमानगंज, हमीदिया रोड, होटल शिवालिक, अल्पना टॉकीज, होटल ताज, रेमसन, निशातपुरा और संपूर्ण आरिफ नगर, हनुमान मंदिर टीला, गंगौर की बावड़ी, ओल्ड नाका, काजी कैम्प, नन्ही बी मस्जिद, हेमू कालानी, स्काई ड्रीम, बसंत विहार, प्रियदर्शनी प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट एन्क्लेव, फॉर्च्यून सिग्नेचर, साई आर्केड, श्रीराम हाइट्स और स्टार एवेन्यू बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक : जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, महावीरपुरा, माटा मोहल्ला, कोलीपुरा, बड़ा ईपुरा, बाल्मीकि मोहल्ला, श्रमदान रोड, पत्रा धोबी घाट, रस्सीपुरा, राधाकृष्ण मंदिर और गोरियान मस्जिद क्षेत्र, आजाद नगर, गुलू फैक्ट्री, धर्मकांटा, स्लाटर हाउस, सेंटर पॉइंट, अमीन मार्केट, रविदास कॉलोनी और चमारपुरा में भी इसी समय विभागीय कार्य होंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक: ईदगाह हिल्स, टीबी हॉस्पिटल, ईएमआरआई, 108 एंबुलेंस ऑफिस, बीडीए कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

