हेमंत शर्मा, इंदौर। शाजापुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 21 लाख 23 हजार 79 रुपये की ठगी की गई. जिसकी शिकायत युवक ने शाजापुर कोतवाली में की है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.
फाइनेंस कंपनी में क्रेडिट मैनेजर
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी प्रदीप साहू निवासी गुना जो कि वर्तमान में शाजापुर के राजनगर में रहते हैं शाजापुर में यह इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच में क्रेडिट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है. उन्होंने अपनी शिकायती आवेदन में बताया कि उन्हें 23 दिसंबर 2025 को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर महक मिश्रा नमक आईडी से संपर्क हुआ उपरोक्त आरोपी ने फरियादी से नौकरी के बारे में पूछा.
रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवाये
आरोपी ने फरियादी को ऑनलाइन प्रोजेक्ट पूरा करने पर अच्छा कमीशन देने का लालच दिया. और एक लिंक के माध्यम से लॉगिन करवाकर प्रोजेक्ट को पूरा करने की प्रक्रिया समझाइ. और फरियादी को विश्वास में लेकर कुछ रुपये फरियादी से आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवाये. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


