शब्बीर अहमद, भोपाल। सोशल मीडिया को ठगी का माध्यम बनाने वाले ठग नए नए तरीके से लोगों से धोखाधड़ी और रकम ऐंठ रहे हैं। शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में जागरूकता के बाद भी ऐसे मामले कम नहीं हो रहे हैं। जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ठग ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से ठगी करने का प्रयास किया है।
दरअसल राजधानी भोपाल में नगर निगम कमिश्नर के बाद अब माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की फोटो लगाकर व्हाट्सएप से ठगी करने की कोशिश की गई है। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी दी है।
अति आवश्यक सूचना
कुलगुरु ने लिखा- मेरे नाम से कुछ फर्जी व्यक्ति विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों पर संपर्क कर पैसे की मांग कर रहे हैं। इन जैसों का मुझसे कोई संबंध न था, न है। भगवान दुष्टों से सबको दूर रखे। सभी मित्रों से विनम्र अनुरोध है कि ऐसे किसी भी संदेश, लिंक या कॉल पर भरोसा न करें। कृपया सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी या लेनदेन न करें। दूर ही रहें। नज़र हटी, दुर्घटना घटी।
सबका सहयोग और सावधानी अपेक्षित है।
https://www.facebook.com/share/p/1BgSSw6NXp
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

