UP News : जालसाजों ने एक शिक्षिका से 1 लाख रुपये की ठगी की है. इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने रिश्तेदार बनकर शिक्षिका से कॉल पर संपर्क किया था. ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है. मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. केस दर्ज कर फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शिक्षिका ऐसे हुई ठगी का शिकार
जालसाज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर पीड़िता के एक रिश्तेदार के आवाज का नकल किया और खुद को उसके बहनोई का बहनोई बताया. कॉल पर जालसाज ने कोई परेशानी होने की जानकारी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की और 2 दिन में रकम वापस करने का वादा किया. पैसा वापस नहीं मिलने पर कुछ दिन बाद पीड़िता ने अपने रिश्तेदार से संपर्क किया, तब उसे पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है.
ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी अनजान नंबर से कॉल कर खुद को आपका जानने वाला बताने वाले पर भरोसा करने से पहले पड़ताल जरूर करें. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा ना करें. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ कोई वित्तीय लेनदेन भी ना करें. ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक