Cyber Crime in Rajasthan: जयपुर. शहर में साइबर ठगी का सिलसिला जारी है. साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारी, सूबेदार सहित पांच जनों से 64.29 लाख रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. गांधी नगर निवासी डॉ. दरियाव सिंह चुंडावत (रिटायर्ड कर्मचारी) से दो ठगों ने बैंक कर्मचारी बनकर फोन कर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा. ठगों ने मोबाइल पर पांच ओटीपी भेजे. कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से 2.92 लाख रुपए निकल गए.

वहीं, भोपालगंज भीलवाड़ा हाल मांग्यावास निवासी अखिलेश सोनी ने खाते से 29.97 लाख रुपए निकल गए. इसी तरह ग्वालियर एमपी हाल बनीपार्क निवासी राजवीर सिंह ने फेसबुक पर ऑनलाइन जॉब के लिंक पर क्लिक किया. ठगों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाकर कस्टमर आईडी बनवा ली. खाते की डिटेल मांगी और खाते में 1149 रुपए बोनस के डाल दिए. झांसे में आने के बाद ठगों ने उनकी पत्नी के खाते से 17.39 लाख रुपए की ठगी कर ली.

उधर, शिप्रापथ निवासी अमित मित्तल के मोबाइल पर साइट ज्वाइन करने का मैसेज आया. साइट ओपन और बंद करने पर 100 रुपए का बोनस देने का झांसा देकर 10.69 लाख रुपए खाते से निकाल लिए. वहीं, पिंजरापोल गौशाला सांगानेर निवासी राशि निगम को पार्ट टाइम जॉब करने का मैसेज मिला था. उसके बाद ठगों ने पीड़िता से टेलीग्राम आईडी बनवा ली. पीड़िता से यूपीआई आईडी लेकर 3.32 लाख रुपए ठग लिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें