कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश साइबर सेल पुलिस ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो दिल्ली और दो एमपी नीमच के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ठगी के और मामले खुलासे होने की उम्मीद है।

दरअसल गैंग ने एक छात्र को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था। उसके बाद उसे जॉब टारगेट में फंसाकर 12 लाख रुपए ठग लिए थे। साइबर सेल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब तक वह कितने छात्रों को शिकार बना चुका है इसकी जानकारी निकाली जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह द्वारा देश के कई राज्यों और शहरों में युवकों से जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की होगी। गिरोह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर कर जाल में फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus