गोरखपुर. जिले में सिपाही के खाते से साइबर अपराधी ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर 3.80 लाख रुपये उड़ा दिए. बृहस्पतिवार की शाम शाहपुर पुलिस धोखाधड़ी की केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र कुमार गोरखपुर जिला कारागार में हेड वार्डर पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने शाहपुर पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि पिछले शनिवार को क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए गूगल पर एक बैंक का कस्टमर केयर नंबर खोज रहा था, इसी दौरान एक अनजान नंबर से फोन आया और उधर से कहा कि आपकी क्या समस्या है?

पीड़ित ने बताया कि मुझे अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराना है. साइबर अपराधी ने उनसे बैंक डिटेल ले ली और एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर क्रेडिट कार्ड और बैंक एकाउंट की डिटेल भरा लिया और कहा कि क्रेडिट कार्ड थोड़ी देर में बंद हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में लखनऊ हाईवे के किनारे मिली युवती की लाश, पुलिस ने शुरू की जांच

कुछ देर बाद बैंक खाते से रुपये कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी. बृहस्पतिवार की शाम शाहपुर पुलिस धोखाधड़ी की केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.