राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में साइबर ठगों की हिमाकत अब हद पार करती जा रही है। अब ये ठग आम नागरिकों को ही नहीं, पुलिस अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला ऊमरी थाना क्षेत्र का है जहां सायबर ठगों ने खुद थाना प्रभारी टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत को ठगने की कोशिश की, लेकिन उनकी सतर्कता ने न सिर्फ ठगी को नाकाम किया बल्कि देश के सबसे कुख्यात साइबर अपराध केंद्र जामताड़ा (झारखंड) के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश भी कर दिया।

26 नवंबर को आया संदिग्ध कॉल

घटना 26 नवंबर की है। टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत किसी कानूनी कार्यवाही में व्यस्त थे, तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उठाते ही सामने वाला व्यक्ति अत्यंत प्रोफेशनल अंदाज में बोला, “सर, मैं क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट ऑनलाइन, मुंबई से बोल रहा हूं। आपका SBI कार्ड एक्सपायर हो गया है, उसे अपडेट करना होगा। ठग ने खुद को SBI क्रेडिट कार्ड सर्विस का अधिकारी बताया और बार-बार OTP, कार्ड डिटेल्स व बैंक अकाउंट की गोपनीय जानकारी मांगने लगा। हैरानी की बात यह कि जब ठग को पता चला कि सामने पुलिस अधिकारी हैं, तब भी उसकी हिम्मत नहीं डगमगाई। वह बेखौफ होकर बोला – सर आप पुलिस से हैं या साइबर सेल से, कोई दिक्कत नहीं, बस OTP नंबर बता दीजिए। 

टीआई ने रची पूरी रणनीति

पहली ही बात में टीआई शिवप्रताप सिंह को ठग की चाल समझ आ गई। कॉल काटने की बजाय उन्होंने ठग को करीब 12 मिनट 40 सेकंड तक बातचीत में उलझाए रखा और इसी बीच अपनी तकनीकी टीम को अलर्ट कर दिया। टीम ने तुरंत कॉल की लोकेशन ट्रेस की तो खुलासा हुआ कि कॉल झारखंड के जामताड़ा के घने जंगलों से की जा रही थी। जिस नंबर से कॉल आया था, वह कोलकाता की रेखा मंडल के नाम रजिस्टर्ड था। कॉलिंग पैटर्न और नेटवर्क IP से साफ था कि यह किसी बड़े राज्य-स्तरीय ठगी गिरोह का हिस्सा है।

जामताड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

लोकेशन की पुष्टि होते ही टीआई राजावत ने झारखंड के जामताड़ा पुलिस से तुरंत संपर्क साधा। सूचना मिलते ही जामताड़ा पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। ठगों को पुलिस की भनक लगते ही वे जंगल में फरार हो गए, लेकिन मौके से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नेटवर्क डिवाइस और अन्य तकनीकी सबूत बरामद हुए।

अब पुलिस का अगला टारगेट

जांच में पता चला है कि यही नंबर पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल हो रहा था। गिरोह मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाता है। इसमें कई युवक-युवतियां शामिल हैं जो स्पूफिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल भिंड पुलिस जामताड़ा और कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H