चंद्रकांत/बक्सर: जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव में मंगलवार की शाम तमिलनाडु पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से साइबर ठगी के एक मामले में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी राजन कुमार की तलाश की गई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ सका.

ठिकानों पर छापेमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के नीलगिरी साइबर थाना में 20 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज है. इस ठगी में बक्सर जिले के सोंवा गांव निवासी राजन कुमार का नाम सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी तलाश में बक्सर पहुंची. स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार पाया गया.

आरोपी हुआ फरार 

कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस की टीम साइबर ठगी के इस मामले में कार्रवाई करने पहुंची थी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और उसके ठिकानों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि आरोपी को पहले से ही पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी, जिसके चलते उसने ठिकाना बदल लिया. फिलहाल स्थानीय पुलिस तमिलनाडु पुलिस को हर संभव सहयोग कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दोबारा छापेमारी की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: झौरखर बॉर्डर से 25 लाख नेपाली रुपये के साथ युवक धराया, हुंडी कारोबार से जुड़ा है मामला