हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में लागतार साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। शातिर बदमाश नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी बीच मिनी बॉम्बे इंदौर में 13 आवेदकों के साथ हुई ठगी के मामलों में क्राइम ब्रांच ने 13 लाख 98 हजार 797 रुपए वापस करवाए। वहीं क्राइम ब्रांच आरोपी की सर गर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में लगातार ठग लोगों को अपना शिकार बनते नजर आ रहे हैं। जिसमें टास्कबासे ऑनलाइन वर्क, एनसीबी का अधिकारी बनकर, LIC एजेंट बताकर या फिर एयरटेल कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की घटना को ठगों ने अंजाम दिया था। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत फरियादी ने इंदौर क्राइम ब्रांच से की। वहीं क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 13 लाख 98 हजार 797 रुपए 13 लोगों को वापस करवाए है।
लेकिन क्राइम ब्रांच अभी तक ठगी करने वाले आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। ठग रोज मध्य प्रदेश में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। और ठगी के नए तरीकों से लोग ठगों का शिकार भी होते नजर आ रहे हैं। ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश में पुलिस नाकामयाब होती दिखाई दे रही है। पुलिस के पास ठगों को पकड़ाने के लिए हाईटेक इक्विपमेंट और सॉफ्टवेयर की अवशयकता है। जो फिलहल पुलिस के पास मौजूद नहीं है।
ठग घटना को अंजाम देकर बैंक अकाउंट से तत्काल ही पैसे भी विड्रॉल कर लेते हैं। जिसके करण ठगों के अकाउंट्स को भी सीज नहीं किया जा पा रहा है। इंदौर क्राइम ब्रांच लगातर लोगों से अपील कर रहे हैं की किसी प्रकार के फोन कॉल या मैसेज आने पर सतर्क रहे। साथ ही किसी को भी पैसा या फिर ओटीपी ना दे नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक