राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा किया है। जहां 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोड़ों के लेन-देन भांडा फूटा है। आरोपी कई राज्यों में बैंक खाते खरीदकर साइबर ठगी में उसका इस्तेमाल करते थे। युवक लोन के लिए बैंक पहुंचा तो इस पूरी जालसाजी का भांडगोड़ हुआ। 

दरअसल, 19 दिसंबर को फरियादी ने उमरी थाना पहुंचकर सायबर फ्रॉड की शिकायत की थी। शख्स ने बताया कि उसे झांसा देकर सरकारी योजना का लाभ और लोन दिलाने के नाम पर फरियादी से बैंक डिटेल और दूसरे जरूरी दस्तावेज ले लिए। आरोपियों के झांसे में आकर फरियादी ने अपने अन्य रिश्तेदारों की भी बैंक डिटेल के साथ जरूरी दस्तावेज ठगों को दे दिए। 

सायबर फ्रॉड ऑनलाइन गेमिंग और लोन के प्रलोभन में युवाओं को फंसाकर आरोपी करते थे। पकड़े गए पांच सायबर ठगों के खातों में करोड़ो के लेनदेन का खुलासा हुआ है। मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में बैंक खाते खरीद कर सायबर ठगी में उसका इस्तेमाल किया। पकड़े गए सायबर ठगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। 

आरोपियों में से एक आरोपी सायबर ठग कई बार दुबई के चक्कर लगा चुका है। आरोपी से कजाकिस्तान जाने के भी दस्तावेज मिले हैं। जयपुर में किराए का फ्लैट लेकर आरोपी सायबर ठगी का नेटवर्क चलाता था। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस जुटी है और कई खुलासे होने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H