दिल्ली पुलिस(Delhi News) के क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह नकली IPO फंडिंग और स्टॉक मार्केट में ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपए ठग रहा था। अब तक सामने आए मामलों में करीब 6.40 करोड़ रुपए की ठगी की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आसिम अली खान और ऋषिकेश जयवंत कबले शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों पेशेवर अकाउंट प्रोवाइडर के रूप में काम करते थे और साइबर सिंडिकेट को अपने बैंक अकाउंट तक पूरी पहुंच देते थे।

टेरर फंडिंग केस में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर सांसद इंजीनियर रशीद पर तिहाड़ में किन्नरों के गुट ने किया हमला

ठगी का तरीका

पुलिस के मुताबिक ठग सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर लोगों से संपर्क कर उन्हें नकली ट्रेंडिंग ऐप जैसे CBCX डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते थे। ग्राहकों को निवेश पर भारी मुनाफे का भरोसा दिलाया जाता था। लेकिन जब पीड़ित पैसे निकालने की कोशिश करते, तो उन्हें बहानेबाजी, धमकी और दबाव का सामना करना पड़ता था। एक शिकायतकर्ता से लगभग 5.93 करोड़ रुपए की ठगी हुई।

सोलापुर में अवैध खनन रोकने पर अजित पवार से बहस के बाद चर्चा में आईं IPS अंजना कृष्णा के सर्टिफिकेट्स की जांच की मांग, NCP नेता ने UPSC को लिखी चिट्ठी

जांच में खुलासे

33 फर्जी बैंक खातों का पता चला, जिनमें से एक आर ट्रेडर्स का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में असीम अली खान से जुड़ा पाया गया। ऋषिकेश कांबले के दो बैंक खातों का इस्तेमाल कर कुल 46.66 लाख रुपए ठगे गए। ये खाते 78 अलग-अलग शिकायतों से जुड़े पाए गए। आरोपियों ने कई बैंक खाते खोलकर चेकबुक, ATM कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और सिम कार्ड साइबर ठगों को सौंपे। खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को परतों में घुमाने और मास्टरमाइंड तक पहुंचाने के लिए किया गया।

ट्रंप के ‘दोस्ती’ वाले बयान पर PM मोदी का रिएक्शन, भारत-अमेरिका रिश्तों को बताया सकारात्मक

पुलिस की कार्रवाई

दोनों आरोपी पहले हरियाणा और हैदराबाद में साइबर अपराध के मामलों में पकड़े जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और अन्य खातों को फ्रीज करने तथा मास्टरमाइंड्स को पकड़ने की दिशा में कार्रवाई कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक