वाराणसी: जिले में बुधवार को ऑनलाइन ठगी की बड़ी खबर सामने आई. जहां विदेशी युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 73 वर्षीय बुजुर्ग को नौ लाख 35 हजार रुपये का चपत लगा दिया. मामले छावनी क्षेत्र के बंगला नंबर-16 निवासी पदम चंद अग्रवाल की तहरीर के आधार पर सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
ठगी के शिकार पदम चंद अग्रवाल ने बताया कि वह आईआईटी-बीएचयू से वर्ष 1973 के स्नातक हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से सिलविया रिचर्ड नाम युवती ने उनसे दोस्ती की. बातचीत के क्रम में युवती ने एक मेडिकल कंपनी को दवा बनाने के लिए केमिकल एक्सपोर्ट करने का लालच दिया और 35 फीसदी मुनाफे की बात कही.
‘9 लाख 35 हजार की ठगी’
पदम चंद अग्रवाल ने आगे बताया कि सिलविया रिचर्ड ने उन्हें भरोसा दिलाया कि केमिकल कहां से उठाना और कहां बेचना है, इस काम में वह मदद करेगी. इसके बाद उन्होंने एक नई फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया और व्यापार संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूरी की. फिर केमिकल खरीदने के लिए सिलविया रिचर्ड द्वारा बताई गई मुंबई स्थित एक कंपनी के खाते में अपने तीन अकाउंट से नौ लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर किए.
पीड़ित ने बताया कि पैसा जमा करने के बाद उस कंपनी की अनीता जैन ने उन्हें फोन कर केमिकल भेजा. फिर, सिलविया रिचर्ड ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम से जॉन डेविड पूरा केमिकल खरीद लेंगे. जॉन डेविड से कई बार बात हुई और उसने कई बार बनारस आने का आश्वासन देकर पर्चेज ऑर्डर भी ई-मेल किया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, अस्पतालों में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग
पदम चंद अग्रवाल ने आगे कहा कि पैसा जमा करने करने के बाद आज तक कोई उनका केमिकल खरीदने नहीं आया. नौ लाख 35 हजार रुपये गंवाए हैं, उसमें से आधी रकम अपने रिश्तेदारों से उधार ली थी. वहीं, इस संबंध में साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मोबाइल व खाता नंबरों और ई-मेल की मदद से प्रकरण की जांच की जा रही है.