अलवर. राजस्थान में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे। अलवर में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां शातिर ठगों ने एक कूलर व्यापारी की वाट्सएप आईडी हैक कर उनके परिचितों से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। घटना के सम्बन्ध में व्यापारी ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी है।

वाट्सएप पर लगाई डीपी
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ के खेड़ी गांव निवासी नरेन्द्र चौधरी पुत्र दीपचंद की शातिर ठगों ने वाट्सएप आईडी हैक कर ली। ठगों ने अपने वाट्सएप डीपी पर नरेन्द्र चौधरी की फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर 5 से 50 हजार रुपए तक की डिमांड की। नरेन्द्र चौधरी के कई परिचितों ने उनकी फोटो देखकर ठगों के नम्बरों पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर भी कर दिए।

थाने पहुंचा व्यापारी
ठगों ने नरेन्द्र के परिचितों से करीब डेढ़ लाख रुपए की साइबर ठगी कर डाली। घटना का पता चलने पर नरेन्द्र चौधरी ने अलवर के साइबर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। नरेन्द्र चौधरी का कूलर बनाने का व्यवसाय है। उनका व्यापार दिल्ली सहित कई राज्यों में फैला हुआ है।