शिवपुरी. पुलिस प्रशासन द्वारा सायबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के बाद भी ठगी के रोज-रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. लोग ऐन-केन-प्रकारेन ठगों के जाल में फंस ही जाते हैं. खाते से रकम कटने या मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चलता है. ताजा मामला आईटीबीपी के जवान से ठगी का है. फोन काल कर ठग ने उनके खाते से हजारों रुपए पार कर दिया. ठगी के शिकार जवान ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस घटना की शिकायत की है.

आईटीबीपी करैरा के जवान हुआ ठगी का शिकार

जानकारी के अनुसार आईटीबीपी करैरा के जवान जितेंद्र कुमार के पास एक कॉल आया. सामने वाला व्यक्ति किसी ऑफर के लिए फोर्स कर रहा था लेकिन उसने मना कर फोन काट दिया. कई बार कॉल आने के बाद उसने कॉल रिसीव कर लिया. सामने वाले ने ऑफर का लाभ लेने का प्रलोभन दिया. जवान उसकी बातों में आ गया. फिर उसके कहने पर मोबाइल पर सारी जानकारी देने लगा. वे उसके कमांड का फॉलो करता गया. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया जिसे पढ़कर उनके होश उड़ गए. उनके खाते से 57,229 रुपए कट गया था. उन्होंने इसकी शिकायत शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल से की है। उन्होंने सायबर सेल को इस ठगी की जानकारी देकर नंबर के आधार पर ठग को ट्रेस करने का भरोसा दिलाया है.

जानकारी शेयर नहीं करने की एसपी ने की अपील

फर्जी कॉल से ठगी के शिकार की घटना के बाद एसपी ने सभी लोगों से फोन पर बैंक के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं देने की अपील की है. उन्होंने बताया कि बैंक वाले कभी भी किसी खाताधारक को फोन नहीं करते. बैंक की ओर से फोन पर किसी भी खाताधारक से कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है.