Cyclone Biparjoy : देश के तटीय क्षेत्रों में बिपरजोय चक्रवात के कारण गुजरात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. गुजरात के भुज और कच्छ क्षेत्र में भूकंप भी आया है. भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण तटीय इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है. कच्छ में तेज बारिश भी हो रही है. अगर आप भी मौसम बिगड़ जाने से रास्ते में फंस गए है तो अब आपको आपके मोबाइल पर हर अपडेट्स मिलते रहेंगे. यह नई सुविधा लोगों को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) की तरफ से शुरू की गई है.

वैसे तो वेदर अपडेट्स के लिए कई सारे ऐप्स उपलब्ध है. मौसम का हाल जानना है तो इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होती है, जिसके लिए आपको तुरंत फोन पर अलर्ट मिल जाए तो चलिए जानते है.

iPhone पर मौसम अलर्ट कैसे प्राप्त करें

  1. अपने आईफोन में सेटिंग एप खोलें.
  2. अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में जाएं. इसमें लोकेशन सर्विसेज, फिर वेदर सेलेक्ट करें और ऑलवेज पर टैप करें.
  3. अपने करेंट लोकेशन को ऑन करें और सेटिंग से भी परमिशन दें.
  4. वेदर को ओपन करें, फिर अपनी वेदर लिस्ट देखने के लिए शहर सिलेक्ट करें और ओके बटन पर टैप करें.
  5. अब मोर ऑप्शन बटन टैप करें, फिर नोटिफिकेशन पर टैप करें.
  6. यदि डिवाइस आपसे एप नोटिफिकेशन के लिए अनुमति मांगता तो वेदर एप से नोटिफिकेशन की अनुमति दें.
  7. करेंट लोकेशन के नीचे, खराब मौसम और अगले घंटे होने वाली बारिश के लिए नोटिफिकेशन ऑन कर दें.
  8. सभी जरूरी परमिशन और सेटिंग्स के बाद आपको वेदर अपडेट मिलने लगेगा.

Android वाले फोन में ऐसे सेट करें वेदर अलर्ट

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो वेदर विजेट को सेट करना बेहद ही आसान हो जाता है . इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले आपको फोन के होम-स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना है.
  2. फिर इसके बाद आपको Widegets को चुनने के बाद Weather सर्च करना होगा.
  3. इसके बाद इस पर लॉन्ग टैप करते हुए स्क्रीन पर ड्रैग कर ऐड करना होगा. इसके बाद आपको मौसम से जुड़ी हुई सारी जानकारियां मिलने लगेगी.