Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजोय की गंभीरता को देखते हुए आईएमडी ने गुजरात के सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 15 जून से लैंडफॉल होगा. बताया गया है कि इसके बाद चक्रवात उत्तर-उत्तर-पूर्व (एनएनई) दिशा की ओर बढ़ेगा.
सभी स्कूल बंद
जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजोय की गंभीरता को देखते हुए 15 जून को गुजरात के कच्छ के तटीय इलाकों में धारा 144 (चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक) लगा दी गई है. सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि धारा 144 16 जून तक लागू रहेगी. साथ ही कांडला बंदरगाह को 15 जून से पहले खाली करा लिया गया है.
एनडीआरएफ की टीमें रवाना
एनडीआरएफ की ओर से कहा गया है कि चक्रवात बाइपरजॉय के चलते एहतियात के तौर पर हमने मुंबई में पहले से उपलब्ध तीन टीमों के अलावा दो और टीमों को तैनात किया है. इसके अलावा हमने चार और टीमें गुजरात भेजी हैं क्योंकि चक्रवात बिपरजोय के वहां ज्यादा असर करने की उम्मीद है. साथ ही हमारी टीमें पुणे में भी तैयार हैं.
इस रफ्तार से उठ रहा तूफान
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद अपनी दिशा बदलेगा. 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. कच्छ में 14-15 जून को भारी बारिश होगी.
आईएमडी महानिदेशक ने कहा है कि हमने सभी जिलों में 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 15 जून से हम इसमें लैंडफॉल देखेंगे और उत्तर की ओर बढ़ेंगे. हम लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक