Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठे तूफान (Cyclone Biparjoy) ने बेहद भयंकर रूप धारण कर लिया है. चक्रवाती तूफान “Cyclone Biparjoy” पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए एक अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है.
Cyclone Biparjoy Latest News
1130 IST पर यह पूर्व मध्य और आसपास के दक्षिण-पूर्व अरब सागर में अक्षांश 12.8°N और देशांतर 66.3°E के पास, गोवा के लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और मुंबई के 970 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह पोरबंदर से 1050 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची से 1350 किमी दक्षिण की ओर आ रही है.
इसके अगले 24 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर और बाद के 3 दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसने बेहद भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. इस चक्रवात में हवा की गति 118 से 166 किलोमीटर प्रति घंटा हो रही है.
राजस्थान में चक्रवात का असर- Cyclone Biparjoy Latest News
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक और जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि इस चक्रवात का लैंडफॉल कहां होगा. इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. अगले 24 घंटे में यह और भी विकराल रूप धारण करेगा. जहां तक राजस्थान में इसके प्रभाव की बात है तो यह अरब सागर में बना है. इससे हवाओं की गति देखी जाएगी. इससे हवा की गति व नमी के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है.
राजस्थान में मानसून- Cyclone Biparjoy Latest News
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि अभी मानसून को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
मध्यम श्रेणी में आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.
फिलहाल मानसून के अगले 48 घंटों में केरल पहुंचने की उम्मीद है. जब मानसून केरल पहुंचता है.
कुछ देर बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि राजस्थान में मानसून कब पहुंचेगा.
चार दिन का तापमान- Cyclone Biparjoy Latest News
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर और उत्तर पश्चिम राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
इसमें बीकानेर संभाग, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ जिले शामिल हैं.
इसके अलावा अगले चार दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.
तापमान में वृद्धि होगी लेकिन यह सामान्य रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक